Uncategorized

साढ़े तीन करोड़ के प्रस्ताव पास होने के बाद भी नहीं कराए टेंडर

शहर के सभी वार्डों में सड़कों और नालियों की मरम्मत के लिए 10-10 लाख से होने हैं काम
– आठ माह पूर्व बोर्ड की बैठक में प्रस्तावों पर लगी थी मुहर, सभासदों ने आंदोलन की दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी
फतेहपुर। नगर पालिका में तीन करोड़ 40 लाख के प्रस्ताव धूल खा रहे हैं। बोर्ड की बैठक के बाद निकाय ने किसी एक प्रस्ताव का टेंडर नहीं कराया। नए बोर्ड ने अब तक एक भी काम नहीं कराया। शहर का विकास ठप है।
सभासदों ने सीसी सड़कों और नालियों की मरम्मत के लिए 10-10 लाख के प्रस्ताव दिए थे, लेकिन काम शुरू न होने के कारण सभासदों ने आंदोलन की राह पकड़ ली है।
नगर पालिका का नया बोर्ड गठित हुए आठ महीने होने वाले हैं, लेकिन बोर्ड ने अब तक किसी एक भी वार्ड में विकास कार्य की शुरुआत नहीं की। अपने-अपने वार्डों की सीसी, इंटर लाकिंग और नालियों की मरम्मत के लिए 10-10 लाख के प्रस्ताव दिए हैं।

शहर के पॉश इलाके सिविल लाइन, आवास विकास, बाकरगंज, चंदियाना, मसवानी वार्डों में क्षतिग्रस्त नालियों की मरम्मत न होने के कारण सड़कों पर गंदा पानी फैल रहा है। सड़कों पर गड्ढे हैं, जिनमें बच्चे गिरकर चुटहिल हो रहे हैं, लेकिन सभासदों के प्रस्ताव के बावजूद इन वार्डों में किसी सड़क या नाली की मरम्मत नहीं हुई।
पॉश क्षेत्र में जब यह स्थिति है, तो आम वार्डों की क्या स्थिति होगी, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके क्षुब्ध सभासदों ने तीन दिन पहले नगर पालिका में धरना दिया। धरना देकर सभासदों ने तत्काल टेंडर निकालकर निर्माण शुरू कराने की मांग की, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।
एक साल पहले कार्यभार संभालते समय नगर पालिका पर 24 करोड़ की देनदारी थी। देनदारी अब खत्म हो रही है। अब जरूरत के हिसाब से विकास कार्य कराए जाएंगे। कार्यों के टेंडर भी करा दिए गए हैं।-समीर कुमार कश्यप, ईओ नगर पालिका

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!