बिलासपुर में कैसे हुआ प्रशासन शर्मशार

बिलासपुर में कैसे हुआ प्रशासन शर्मशार
बिलासपुर जिला में आज एक पूर्व विधायक के साथ जमकर मारपीट की गई। वजह कोई बहुत बड़ी भी नहीं, बताया जा रहा है कि रेलवे के काम को लेकर बहसबाजी हुई और पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला कर दिया गया. पूर्व विधायक सत्ताधारी दल के ही नेता हैं, इसलिए सरकार के लिए भी यह शर्मनाक है कि हमलावर बड़े आराम से फरार हो गए.
हलांकि मामला यहां कुछ और भी सामने आ रहा है। नसे का बहुत बड़ा कारोबार, बिलासपुर से ऑपरेट हो रहा है। आशंका यह भी है कि विभाग के कई अधिकारी कर्मचारी भी इसमें संलिप्त हो सकते हैं। ऐसे में एक बड़ा गिरोह फोरलेन और नव निर्मित रेलवे स्टेशनों के नजदीक भूमि पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है, या लोगों को डराकर जमीनें खरीद रहा है।
अब यह गिरोह अधिकारियों और लोगों को डराकर अपना आतंक कायम करना चाहता है। शर्मनाक घटना इसलिए भी है कि यह सब पुलिस के नाक तले हो रहा है।
विभाग के बहुत से अधिकारी, सैलरी तो सरकार से लेते हैं, मगर हाजरी और काम, इस गिरोह का करते हैं। अगर यही हाल रहा तो बिलासपुर का जंगलराज और आतंक, पूरे देश में मिसाल के तौर पर याद किया जाएगा।
बात यह नहीं कि पूर्व विधायक किस दल के हैं, सोचने योग्य यह है कि जब सरकार के लोग ही सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की कौन और कितनी सुनते होंगे।