एक बेटे ने पिता को पीटा तो दूसरे नाबालिक पुत्र ने घायल पिता को मेडिकल में भर्ती कराया
छोटे बेटे ने घायल पिता को कराया अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट रश्मि बानों
झांसी। समथर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ा बेलमा में एक बेटे
ने अपने पिता को मां के कहने पर बुरी तरह पीटा तो दूसरे 15 बर्षीय बेटे ने हमदर्दी दिखाई और उसे उपचार के लिए मेडिकल में भर्ती कराया। घायल को झांसी रेफर किया गया। बताया गया है कि समथरर क्षेत्र के ग्राम बड़ा बेलमा निवासी करीब 55 बर्षीय रामशरण सोनी पुत्र अजुद्दी के पांच पुत्र हैं। सोमवार सुबह करीब 10:00 बजे रामशरण का उसकी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें तीसरे बेटे गंगाचरण ने अपनी मां की ओर लेते हुए पिता के साथ मारपीट कर दी। जिससे वह घायल हो गया।
घायल पिता सुबह से शाम तक घर में कराहता रहा।
यह देख रामशरण के 15 बर्षीय पांचवें पुत्र विष्णु ने
मोहल्ला वासियों की सहायता से 108 एंबुलेंस को सूचना
दी। जिसके माध्यम से उसे शाम करीब 6:00 बजे मोंठ
सीएचसी में भर्ती कराया। रामशरण का छोटा बेटा विष्णु
अकेला ही पिता की देखभाल करता रहा। मेडिकल में
चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर झांसी
रेफर कर दिया। जानकारी मिली है कि रामशरण के पांच
बेटे दिलीप, सुशील, गंगाचरण, श्रीनिवास और विष्णु हैं।
जिनमें से दिलीप, सुशील और गंगाचरण झांसी में रहकर
मजदूरी करते हैं। गंगाचरण करीब दो दिन पहले ही गांव
में आया था और मां-बाप के झगड़े में मां की तरफदारी
करते हुए पिता के साथ मारपीट कर दी। जिसके पैर में
गंभीर चोट आई है उक्त मामले में समथर थानाध्यक्ष अजमेर सिंह भदोरिया ने कहा- “उक्त मामला संज्ञान में नहीं था। हालांकि पारिवारिक विवाद है, शिकायत मिलने पर उचित कार्यवाही की जाएगी।”