28 फरवरी को 51 बहनों के सामूहिक विवाह समारोह को लेकर भवनाथपुर टाउनशिप मैदान में तैयारी जोरो पर
शादी समारोह की तैयारी

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा
कार्यक्रम को लेकर विधायक ने कमान संभाल रखी है,उनके साथ विधानसभा के कार्यकर्ता दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
शादी समारोह की तैयारी पर उन्होंने कहा कि समाज में आज भी कई गरीब बहनों की डोली उनके घरो की आर्थिक हालात खराब होने पर उठने मे कठिनाई होती है उनके परिजनों को जगह,जमीन घर मकान बेचना पडता है। शाही ने कहा कि समाज मे आम लोगों के बीच परोपकार की भावना जागृत करना हमारी पार्टी का उद्देश्य है इसी उद्देश्य से गरीब बहनों कि शादी आयोजित की गई है।
छठी बार शादी का आयोजन किया गया है,जिसकी शुरुआत नौजवान संघर्ष मोर्चा पार्टी के 16 वे स्थापना दिवस पर खरौधी से शुरू किया गया था। 11 बहनों से शुरू की गई
सामूहिक शादी 51 तक पहुंच गई है,शादी के बाद हमे काफी शकुन मिलता है।शादी समारोह मे बराती ,घराती समेत सभी आमंत्रित सहित 60 हजार लोगों के लिए खाने की व्यवस्था हमारी पार्टी कर रही है। इसके लिए विधानसभा के सभी वर्ग के लोगो के घर से 1 रुपये व एक मुठ्ठी चावल तथा आलू का भिक्षाटन किया जाएगा ।