
जैसलमेर ।सोमवार 19 फ़रवरी 2024। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश की पालना में आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के बैंक एकाउंट फ्रिज किये जाने के विरुद्ध जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा गांधी कालोनी स्थित आई टी आई के मुख्य द्वार पर एकत्र हो कर आयकर विभाग के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला विरोध प्रदर्शन किया गया ।
जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के दोहरे रवैये व लोकतांत्रिक व्यवस्था को तार तार करने वाली सोच के तहत आयकर विभाग द्वारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के बैंक खातों को फ्रिज करने के विरोध में ज़िला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर द्वारा ज़िला अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों द्वारा गांधी कॉलोनी में आरटीआई के आगे से चलकर आयकर विभाग के कार्यालय के आगे पहुँच कर विरोध प्रदर्शन किया गया,जहां कांग्रेस जनों ने केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी के विरोध में नारेबाज़ी कर विरोध जताया ।
इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष उम्मेद सिंह तंवर ने कहा कि केन्द्र सरकार की तानाशाही नीतियों व विपक्ष विहीन लोकतंत्र के सहारे राज करने के मंसुबो में आयकर विभाग को सहभागी नहीं बनना चाहिए ,आयकर विभाग को नियमों के दायरे में रहकर कार्यवाही करना चाहिए अगर समय पर टैक्स नहीं भरा गया है तो नियमानुसार जुर्माना लगाया जाना चाहिए पर भारत जोड़ों यात्रा व न्याय यात्रा से बौखलाई हुई केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के बैंक खातों को फ्रिज करना देश की सबसे पुरानी पार्टी के साथ व देश के लोकतंत्र के अस्तित्व की अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है,जिसका जवाब आगामी दिनों में जनता वोट की चोट कर के देगी ।
इस अवसर पर
विरोध प्रदर्शन में ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन सुमार खा कंधारी, गोरधन सिंह चौहान, मनोहर लाल खत्री,डां गोरधन राम सुंडिया, प्रेम भार्गव, दिलीप सिंह बरमसर, चन्द्र प्रकाश पुरोहित, पम्मूमलभार्गव ,नेमीचंद भार्गव, जेनाराम सत्याग्रही, राणु गोयल,महेंद्र कुमार गोपा,कमल कुमार, मंगल धोबी,आकाश सुण्डिया, तरूण कुमार दैया सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे