छत्तीसगढ़धमतारी

रात के अंधेरे में तीन हाईवा एक पोकलेन रेत को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा ग्राम वासियों ने

ग्राम वासियों का कहना होनी चाहिए बड़ी कार्रवाई

रात के अंधेरे में तीन हाईवा एक पोकलेन रेत को अवैध उत्खनन करते हुए पकड़ा ग्राम वासियों ने

नगरी..18/2/24..अशोक संचेती

किसके संरक्षण में हो रहा है अवैध उत्खनन

नगरी ब्लाक के ग्राम खुदुरपानी में रात के अंधेरे में नदी किनारे से तीन हाईवा में रेत से भरे जा रहे थे, ग्रामीणों ने पकड़ा है और ग्रामीणों का कहना कि एसडीएम और तहसीलदार को इस मामले में फोन किया गया है, ग्रामीण बेहद भड़के हुए  हैं बताया जा रहा है की एक बड़े जनप्रतिनिधि के संरक्षण में हाईवा से रेत तस्करी का कारोबार चलाया जा रहा है वहीं लोगों का कहना है कि यहां के नदियों से अवैध उत्खनन करने वालों को पूरी तरह से छूट दे रखी है जिसके चलते नगरी ब्लाक के सभी नदियों में रेत का अवैध उत्खनन जोरो से जारी है वही इस संबंध में खुदुर पानी के कुछ लोगों से चर्चा करने पर बताएं कि यहां हाईवे महासमुंद क्षेत्र का है तीन हाईवा और एक पोकलेन जिसे गांव के ग्राम सभा के लोगों ने पकड़ा और रोक रखा नहीं करवाई के लिए घटनास्थल पर कुछ कर्मचारी पहुंचे थे गांव वालों का कहना है कि इन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए मैं लोगों को कहना है कि अब करवाई इन लोगों के ऊपर अवैध उत्खनन की होती है कि अवैध परिवहन की जबकि स्पष्ट रूप से अवैध उत्खनन की कार्रवाई होनी चाहिए

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!