
किसानों की समस्याओं को लेकर चल रहा है अनिश्चित कालीन धरना 26 फरवरी को लगेगी किसान पंचायत गोंडा____ सरकार के द्वारा छुट्टा जानवरों से निजात दिलाने के लिए जनपद में कई गौशालाओं की व्यवस्था की गई है। लेकिन गौशालाएं होने के बावजूद भी गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं और किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ गोवंश हिंसक होते जा रहे हैं जिनसे कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग घायल हो चुके हैं। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के द्वारा बैठक कर कई मांगे उठाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष शिव राम उपाध्याय ने बताया कि उनकी मांगों में प्रमुख है छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में संरक्षित किया जाए, किसानों की आर्थिक सर्वे कराकर कर्ज मुक्ति के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाए। ग्राम पंचायत मंगुरही में किसानों के प्रकरण में मिल प्रबंधन से किसानों की वार्ता सुनिश्चित करवाई जाए। किसानों के खातों से होल्ड हटाया जाए, साकेत नाथ बुद्ध बद्रीनाथ निवासी ग्राम नकहा परगना पहाड़पुर के नाम से राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 177 रकबा 0.360 हेक्टेयर पर दबंग गौतम ऋषि पुत्र बद्रीनाथ के द्वारा कृषि कार्य से रोका जा रहा है इस पर त्वरित कार्यवाही की जाए। ग्राम पंचायत घास मंडी (कपूरपुर) विकासखंड झंझरी गाटा संख्या 1005 व 1015 चक मार्ग के रूप में दर्ज है। इसकी पैमाइश कराकर अवैध कब्जा चक मार्ग से हटाया जाए और चकमार्क पर मिट्टी पटाई के साथ-साथ खड़जा भी लगाया जाए । इन मुद्दों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है। 26 फरवरी को किसान पंचायत लगाई जाएगी। इस अवसर पर रघुनंदन सिंह, बबलू, कन्हैयालाल, साधु, आचार्य माहेश्वरी गोस्वामी, धनीराम, मनीष, मंगल, कुमारी सुगना, केवलापति, उमा देवी, रमादेवी, सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।