मौसम का बिगड़ा मिजाज गरज के साथ हो रही बारिश शादियों में डाल बन सकती है बाधक

मौसम का बिगड़ा मिजाज गरज के साथ बारिश तेज शादियों में डाल बन सकती है बाधक जौनपुर। क्षेत्र के आसपास के इलाकों को साथ ही साथ अवध और पूर्वांचल क्षेत्र गरज के साथ तेज बारिश। मौसम बदला मिजाज बिगड़ा जनमानस का क्योंकि आज क्षेत्र अधिक शादीयां। सुबह सुबह हुई बेमौसम बरसात ने सभी को उदास करने का काम किया जहां लोग अपनी इच्छा अनुसार तैयारियां करने में जुटे थे वहीं ऊपर वाले का खेल भी अजीब है कि वह अपने आगे किसी की नहीं चलने देता है। जहां किसानो, को सफल में सिंचाई करने योग्य हुई गेहूं जौ आदि में लाभ हुआ है वहीं बसंत पंचमी की तैयारियां में जो लोग प्रयागराज अयोध्या जाने वाले थे उनके लिए परेशानी हो रही है क्योंकि उनके लिए वहां रुकने की समस्या से समाना होने का डर है। बहरहाल इस सबके बीच आज जिसके परिवार में विवाह का कार्यक्रम निर्धारित है उनके यहां अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना होने वाला है। अगर मौसम का मिजाज दोपहर तक नहीं बदला तो उनकी शादियों का मिजाज बिगड़ा हुआ दिखाई देगा।