आर के रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की हुई शुरुआत
गढ़वा : डिस्ट्रिक्ट आर के रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की शुरुआत हुई

गढ़वा : डिस्ट्रिक्ट आर के रामासाहु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा में आयोजित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2024 की शुरुआत हुई
संवाददता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा
जिसका औचक निरीक्षण विद्यालय के प्राचार्य-सह-केंद्राधीक्षक श्री राजाराम पासवान ने सभी परीक्षा कक्षों में हो रहे मैट्रिकुलेशन परीक्षा का किया.
साथ में विद्यालय के उप प्राचार्य-सह-उप केंद्राधीक्षक केंद्राधीक्षक सुशील कुमार,दंडाधिकारी दीपक मिश्रा,पर्यवेक्षिका रेखा मिंज,परीक्षा नियंत्रक सत्येंद्र राम, राजीव पाठक एवं हिमांशु पाठक आदि उपस्थित थे. निरीक्षण के पश्चात केंद्राधीक्षक राजाराम पासवान ने निरीक्षण के क्रम में आयोजित परीक्षा को शान्तिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त सम्पन्न करने एवं प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों को परीक्षा के सफल संचालन हेतुआवश्यक दिशा-निर्देश दिया.साथ ही प्रतिनियुक्त सभी वीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि “परीक्षा की अवधि में अपने पास किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण वर्गकक्ष में नहीं रखा जाये.” बताते चलें कि इस परीक्षा केन्द्र पर आज मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत हुई जिसमें उत्क्रमित उच्च विद्यालय ओखरगाड़ा मेराल, कस्तूरबा गाँधी बालिका उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा,उच्च विद्यालय किंकरा डण्डा, झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय डण्डा आदि की छात्र-छात्राये वार्षिक माध्यमिक(मैट्रिक) की परीक्षा दे रही हैं. आज की परीक्षा में कुल 711 में 706 छात्र/छात्राये उपस्थित हुए.