A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedउज्जैनमध्यप्रदेश
उज्जैन जिले के इंगोरिया पुलिस द्वारा नाबालिग छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य करने वाले परिजनों को दी समझाइश

उज्जैन जिले की इंगोरिया पुलिस द्वारा इंगोरिया चौपाटी पर भीख मांगने वाले बच्चों से पूछताछ की गई | नाबालिग छोटे – छोटे बच्चों से भीख मंगवाने का कार्य उनके परिजन करवाते हैं जो की पारधी समुदाय से है | यह छोटे-छोटे बच्चों में इंगोरिया चौपाटी पर दूर से आने वाले वाहनों में सवार लोगों से भीख मांगते थे | इंगोरिया के हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश शुक्ला ने बच्चों के परिजनों को समझाया कि बच्चे यदि किसी वाहन के लपेटे में आ गए या उनके साथ कोई दुर्घटना हो गई तो इसका जिम्मेदार कौन होगा ? बच्चों से भीख मंगवाना एक गैर कानूनी काम है | इन बच्चों को चौपाटी और होटल के आस-पास भीख मांगते देखा गया है | बाहर से आने वाले लोगों के सामने भी इंगोरिया क्षेत्र की छवि भी खराब होती है | उनको ढेरा हटाने और बच्चों से भीख नहीं मंगवाने का निवेदन किया गया है |