A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न

अलीगढ़ न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक संपन्न

इंडस्ट्रीज में मांग के अनुरूप प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग प्रदान कर नियोजन की कार्रवाई में तेजी लाई जाए

औद्योगिक आस्थान अतरौली में विद्युत लाईन एवं राजकीय पायलट वर्कशाप में विद्युत पोल को एक सप्ताह में शिफ्ट किए जाने के दिए कड़े निर्देश

व्यापारियों ने मीनाक्षी पुल से तालानगरी तक साईनेज एवं पत्थर बाजार में यूरिनल स्थापना की ओर कराया ध्यानाकर्षण

अलीगढ़ 30 जुलाई 2025 उद्यमिता विकास एवं व्यापारिक हितों की दिशा में सार्थक पहल करते हुए जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उद्योग एवं व्यापार से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र की स्थापना के संबंध में यूपीसीडा द्वारा बताया गया कि सीडीएफ छेरत में विद्युत विभाग द्वारा भूमि चिन्हित कर ली गई है। उद्यमियों ने एक स्वर में सीडीएफ छेरत के स्थान पर तालानगरी इंडस्ट्रियल एरिया के आसपास सबस्टेशन की स्थापना किए जाने की मांग की। प्रधानाचार्य आईटीआई द्वारा बताया गया कि अप्रेंटिशशिप अधिनियम के तहत विगत माह 58 प्रशिक्षुओं को नियोजित कराया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इंडस्ट्रीज में मांग के अनुरूप प्रशिक्षुओं को ट्रेनिंग प्रदान कर नियोजन की कार्रवाई में तेजी लाई जाए।
औद्योगिक आस्थान अतरौली में भूखण्डों के ऊपर से जा रही विद्युत लाईनों को शिफ्ट कराए जाने के संबंध में प्राप्त शिफ्ट कराए जाने एवं राजकीय पायलट वर्कशाप में लगे विद्युत पोल को शिफ्ट करने के बिन्दु पर अधिशासी अभियंता विद्युत राधा कृष्ण द्वारा अब तक कोई कार्रवाई न किए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि उद्योग विभाग द्वारा मई माह में पोल शिफ्ट किए जाने के संबंध में लिखे गए पत्र पर लगभग 80 दिन बाद भी कोई कार्रवाई न करना घोर लापरवाही का द्योतक है। उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि यदि एक सप्ताह में दोनों प्रकरण निस्तारित नहीं होते हैं तो उन्हें कार्रवाई के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसी प्रकार से तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र रामघाट रोड पर तेज गति से चलने वाले वाहनों के कारण होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने के लिए चौराहों पर स्पीड ब्रेकर स्थापना के संबंध में भी पीडब्लूडी विभाग द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। बैठक में ट्रैफिक लाईट की समयावधि को कम करने और लेफ्ट फ्री करने का मुद्दा उद्यमियों द्वारा बड़े जोर-शोर से उठाया गया।
निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा में पाया गया कि 40 विभागों को 673 प्रकरण प्राप्त हुए जिनमें से 513 समय सीमा के अंदर निस्तारित किए गए एवं आरएम यूपीसीडा स्तर पर 11 प्रकरण समय सीमा उपरांत लंबित हैं, जिन्हें जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार ने बताया कि निवेश सारथी पोर्टल पर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
व्यापार बन्धु की बैठक में मीनाक्षी पुल से तालानगरी तक साईनेज स्थापना, पत्थर बाजार में यूरिनल का निर्माण कराए जाने की व्यापारियों ने मांग करते हुए गांधी पार्क के किनारे नालियों को ढ़कने और शौचालयों का निर्माण आरम्भ होने पर व्यापारियों ने जिलाधिकारी की मुक्तकंठ से सराहना की।
बैठक में उद्यमी नेकराम शर्मा, चन्द्रशेखर शर्मा, गणेश चौधरी, दिनेश चन्द्र, लल्लू सिंह, सतीश माहेश्वरी, कमल गुप्ता, दिनेश कुमार अग्रवाल, श्रीकृष्ण गुप्ता, बीरेन्द्र कुमार, रामकुमार उपाध्याय, मनीष शर्मा, संजय वार्ष्णेय एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!