
01 / 05
क्या होता है RAC का फुलफॉर्म
ट्रेन के टिकट पर ऐसे कई शब्द लिखे होते हैं जिसका मतलब हमें नहीं पता होता है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ट्रेन की टिकट पर लिखे RAC का क्या फुलफॉर्म होता है।
02 / 05धुरंधर भी नहीं बता पाए
अगर आप भी नहीं जानते हैं कि आरएसी का क्या मतलब होता है तो यहां जान लीजिए अपने आपको धुरंधर बताने वाले भी आरएसी का फुलफॉर्म शायद ही जानते होंगे।
03 / 05जान लीजिए आरएसी का फुलफॉर्म और मतलब
आरएसी (RAC) का फुलफॉर्म Reservation Against Cancellation होता है। इस स्थिति में आपको साइड की लोअर बर्थ पर पूरी नहीं बल्कि आधी सीट मिलती है। इसे आरएसी वाले दो लोग आपस में शेयर करते हैं।
04 / 05रोजाना चलती हैं इतनी ट्रेनें
कॉमर्स मिनिस्ट्री के ट्रस्ट इंडिया ब्रांड इक्विटी फाउंडेशन के मुताबिक देशभर में रोजाना लगभग 22,593 ट्रेन संचालित की जाती हैं। जिसमें मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर तीनों तरह की ट्रेन शामिल होती हैं।
05 / 05इतने लोग करते हैं सफर
यहां करीब 13,452 यात्री ट्रेनें हैं, जो करीब 7325 स्टेशोनों को कवर करती हैं। जिसमें लाखों की संख्या में लोग सफर करते हैं