
आगजनी में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
आगजनी में जलकर नष्ट हुए सामान
लालगंज, प्रतापगढ़। सार्टसर्किट से दुकान में आगजनी से पीड़ित का लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज बाजार में रामचंद्र केसरवानी के पुत्र शैलेन्द्र केसरवानी ने इलेक्टानिक की दुकान खोल रखी है। शुक्रवार की रात अचानक सार्टसर्किट से दुकान के अंदर आग लग गयी। आग की लपटें को देख आसपास के व्यापारी भी भयभीत हो गये। रात करीब एक से डेढ़ बजे आग की लपटें देख व्यापारी व स्थानीय लोग वहां पहुंचे। लोगों ने आग बुझाने की मशक्कत के साथ फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। लालगंज से फायर बिग्रेड की टीम पहुंची। करीब ढाई घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इधर आगजनी की जानकारी पर लालगंज कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी। आगजनी में दुकान में रखे पंखे, कूलर, फ्रिज, वांशिग मशीन आदि कीमती सामान जलकर नष्ट हो गये।