
नागपुर शहर मे शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां पर सड़क पर आसानी से गुजर सके। जगह-जगह गड्डे खोदे हुए दिखाई देते है। ऐसे मे बारिश के मौसम मे इन सड़को पर चलना और मुश्किल हो जाता है। लोग इन सड़को पर निकलते हुए परेशान हो जाते है। ऐसी सड़को पर दुर्घटना का भी जीखिम कम नही रहता। शिकायते शासन प्रशासन तक आय दिन पहुंचती रहती है परंतु गंभीरता से नही लिया जाता।