
झारसुगुड़ा जिला पाल कार्यालय के जन शिकायत सुनवाई कच्छ में महासमाधान शिविर का आयोजन
विस्थापितों को मुहाना नहीं मिलने समेत 56 शिकायतें मिली
झारसुगुड़ा जिला पाल कार्यालय स्थित जन शिकायत सनी कक्षा में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाने की अध्यक्षता में महा समाधान शिविर आयोजन किया गया इसमें एसपी पुलिस स्मिथ पी परमार, आईएएस प्रशिक्षु सरवनन
सी जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार नायक अतिरिक्त जिला जिलाधीश किशोर चंद्र स्वाई उप जिलाधीश सब्यसाची पांडा जिला मुख्य चिकित्सा एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर निमाई चरण नायक समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे इस शिविर में कुल 56 शिकायतें दर्ज की गई जिनमें से 9 सामूहिक और 47 व्यक्तिगत शिकायतें है इसमें झारसुगुड़ा शहर के वार्ड नंबर 3 के क्षेत्र में नेहरो की रुकावट को दूर करने देबाड़ीही और बेहरा पाठ में सार्वजनिक सड़क की रुकावट को दूर करने के लिए वार्ड नंबर 7 के अंतर्गत बीटीएम में यात्री हाल और मिनी पार्क का निर्माण जिले में प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम जय पाली में विस्थापितों को मुआवजा का भुगतान स्थाई भूमि पट्टा देने जैसी जन शिकायतो पर सुनवाई की गई सरवाहल नुआपाडा वार्ड नंबर 1 में सुनारीमुंडा में डीएवी स्कूल रोड तक पावस नालियों का निर्माण और सड़कों को साफ रखना समे त विभिन्न व्यक्तिगत शिकायतों जैसी चिकित्सा उपचार के लिए वित्तीय सहायता रोजगार भूमि बंधक विवाद दिव्यांग सहायता मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करना आर एंड आर संशोधन भूमि पहचान आदि के संबंध में सुनवाई की गई जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निस्तारण का निर्देश दिया।