http://( मोहरसिंह ) नोहर,जिला हनुमानगढ़ राजस्थान। 32 वर्ष 5 माह 5 दिवस की शानदार सेवा के बाद सेवा निवृत्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में परिवारजन व इष्ट मित्रों ने खुशियों का इजहार किया। कार्यक्रम में नोहर से शामिल हुए पत्रकार प्रदीप शर्मा,समाज सेविका चंद्रकला,मुकेश नायक रामसरा ने सेवा निवृत्ति पर शाल ओढ़ाकर राजेश वर्मा का स्वागत कर खुशियां मनाई व राजेंद्र मक्कास भी कार्यक्रम में शामिल हुए। सेवा निवृत्ति कार्यक्रम में शहर से हजारों लोग पहुंचे व कार्यक्रम की खुशियों में शामिल हुए। राजेंद्र वर्मा अतिरिक्त विकास अधिकारी के पद से सेवा निवृत हुए है साथ ही पंचायतीराज में नोहर में भी विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। परिवारजन धर्मपत्नी सुमन वर्मा,बेटी दीपिका,बेटी प्रियंका,बेटी मोनिका,बेटी सोनिका,बेटे दीपक ने शानदार कार्यक्रम पर खुशियों का इजहार कर आए हुए सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया।