
जनता के विश्वास से ही अपराध नियंत्रण का मिशन होता है साकार-सतपाल अंतिल
निवर्तमान एसपी को पुलिस लाइन सभागार में समारोहपूर्वक दी गयी विदाई, मुरादाबाद एसएसपी की ताजपोशी पर हुआ सम्मान
समारोह को संबोधित करते निवर्तमान एसपी सतपाल अंतिल एवं मंचासीन डीएम संजीव रंजन तथा अन्य अफसर
निवर्तमान एसपी सतपाल अंतिल को सम्मानित करते अधिवक्ता एवं जनप्रतिनिधि
प्रतापगढ़। जिले के मुरादाबाद एसएसपी पद पर स्थानांतरित हुए निवर्तमान एसपी सतपाल अंतिल को पुलिस लाइन के सभागार में बुधवार को समारोहपूर्वक विदाई दी गयी। विदाई समारोह में अधिवक्ताओं, व्यापारियों, साहित्यकारों व संभ्रान्त नागरिकों ने एसपी सतपाल अंतिल के तीन वर्ष के जिले में सफलतम कार्यकाल को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया। डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में हुए सम्मान समारोह में एसपी सतपाल अंतिल के क्राइम कंट्रोल के साथ जिले के लोगों के बीच सौहार्द का वातावरण बनाए जाने को लेकर सराहना के स्वर भी गूंजते दिखे। निवर्तमान एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि जनता के विश्वास को अर्जित कर ही पुलिस अपराध नियंत्रण के लक्ष्य को सफल बना सकती है। उन्होनें कहा कि पुलिस और आम लोगों के बीच सीधे संवाद और विश्वास की भावना से समाज में अमन व शांति का वातावरण सुदृढ़ हुआ करता है। उन्होनें कहा कि प्रतापगढ़ जनपद अपनी बौद्धिक क्षमता के कारण विशिष्ट पहचान रखता है। उन्होनें कहा कि जिले में शासन के अपराध नियंत्रण के जीरो टालरेंस को हासिल करने में उन्हें व्यापारियों, अधिवक्ताओं व आम जनता के साथ मीडिया का अविस्मरणीय सहयोग हासिल हो सका। एसपी सतपाल अंतिल ने मातहत पुलिसकर्मियों की भी विभागीय मिशन को पूरा करने में अपेक्षित सहभागिता की भी खुलकर प्रशंसा की। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिले के डीएम संजीव रंजन ने कहा कि एसपी सतपाल अंतिल के साथ शासन की योजनाओं को संचालित कराए जाने में शांति का वातावरण मिलना एक सुखद अनुभूति रही है। उन्होनें कहा कि प्रशासनिक कार्यो और न्यायिक व्यवस्था के साथ पारस्परिक सौहार्द के माहौल की भी मजबूती मिलने में आईपीएस सतपाल अंतिल की दिन-रात की कड़ी मेहनत सफलता का उच्च मापदण्ड स्थापित कर सका। कार्यक्रम में व्यापार मण्डल, अधिवक्ता संगठनों, नागरिक संगठनों व मीडिया से जुड़े संगठनों की ओर से निवर्तमान एसपी सतपाल अंतिल को स्मृति चिन्ह, धार्मिक ग्रन्थ, बुकें व मालाएं प्रदान कर गर्मजोशी के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी दुर्गेश सिंह तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने किया। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार सिंह ने किया। समारोह को सीडीओ नवनीत सेहारा, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, सीआरओ राकेश कुमार ने भी संबोधित कर स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल की प्रशासनिक दक्षता को सराहा। वहीं राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, जूनियर बार एसोशिएसन के अध्यक्ष रोहित शुक्ल, आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष आनन्द प्रचण्ड, इंदुभाल मिश्र, महामंत्री संतोष सिंह, पूर्व अध्यक्ष मान सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार राज नारायण शुक्ल राजन, लालगंज संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश, सांगीपुर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बबलू, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी, व्यापारी नेता मंजीत सिंह छावड़ा, राजेन्द्र केसरवानी ने भी आम लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए एसपी सतपाल अंतिल के सरल एवं सुलभ जनसंवाद की जमकर प्रशंसा की।