A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

एकलव्य विश्वविद्यालय की एनसीसी एवं एनएसएस इकाई द्वारा नशा मुक्ति हेतु जागरूकता कार्यक्रम

जिंदगी को हाँ और नशे को ना कहें : कुलसचिव ने दिलाया शपथ

ग्यारह मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में 26 जून 2024 को नशा मुक्ति अभियान के अवसर पर राष्ट्रीय कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा जागरूकता रैली निकालकर समाज को जागरूक किया गया। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत विश्वविद्यालय में व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। यह आयोजन 11मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी सागर के निर्देशानुसार एकलव्य विश्वविद्यालय की कुलाधिपति डॉ. सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया, श्रीमती रति मलैया के कुशल नेतृत्व एवं कुलगुरू प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर एकलव्य विश्वविद्यालय के माननीय कुलगुरू प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. प्रफुल्ल शर्मा, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी, राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. सुधीर गौतम के साथ ही फिजिकल इंस्ट्रक्टर श्री साहिल कुर्मी की उपस्थिति रही।


कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा ने कैडेट्स को जागरूक करते हुए नशा मुक्त समाज बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए सभी को शपथ दिलाया कि हम सभी अपने आसपास के लोगों को नशा से होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए नशा मुक्त समाज बनाने में सहभागी रहेंगे।

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन ने भी नशा से दूर रहने के लिए सचेत किया। अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. पाठक ने लार की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए नशीली वस्तुओं से दूर रहने एवं परिवार को जागरूक करने की बात कही। इसके बाद सभी कैडेट्स एवं स्वयंसेवकों ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, भारत सरकार की बेवसाइट ओपन कर ऑनलाइन माध्यम से भी नशा मुक्ति का शपथ लेकर प्रमाणपत्र प्राप्त किया।


कार्यक्रम के अंत में एनसीसी केयर टेकर अधिकारी डॉ. हृदय नारायण तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बताया कि एनसीसी इकाई अपने ध्येय वाक्य एकता और अनुशासन को साकार करने की दिशा में सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट्स के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, स्वयं सेविकाओं एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!