A2Z सभी खबर सभी जिले की

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के लिए दिसम्बर तक का रोस्टर किया जारी

कुशीनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस व तहसील दिवस प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को प्रात 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक का रोस्टर माह जुलाई से दिसंबर 24 तक निर्गत किया है, जिसमे डीएम/एडीएम (वि०/रा०) द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता की जायेगी तथा शेष तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस/सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा । उक्त के क्रम में डीएम की अध्यक्षता में 06-जुलाई को पड़ौना में, 20 जुलाई को हाटा में, 03 अगस्त को कसया में, 17 अगस्त को कप्तानगंज में, 07 सितंबर को तमकुहीराज में, 21 सितंबर को खडडा में, 05 अक्तूबर को पड़ौना में, 19 अक्टूबर को हाटा में, 02 नवंबर को कसया में, 16 नवंबर को कप्तानगंज में, 07 दिसंबर को तमकुहीराज में, तथा 21 दिसंबर को खडडा में आयोजित समपर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की जाएगी। इसी प्रकार एडीएम की अध्यक्षता में 06 जुलाई को कप्तानगंज में, 20 जुलाई को कसया में, 03 अगस्त को तमकुही राज, 17 अगस्त को खड्डा, 07 सितंबर को पडरौना, 21 सितंबर को हाटा, 05 अक्टूबर को कप्तानगंज, 19 अक्टूबर को कसया, 02 नवम्बर को तमकुहीराज, 16 नवंबर को खड्डा, 07 दिसंबर को पडरौना, 21 दिसंबर को हाटा में आयोजित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित तहसील दिवस की तिथि को यदि कोई सार्वजनिक

अवकाश पड़ता है तो उस तिथि का तहसील दिवस अगले कार्य दिवस में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त रोस्टर के अनुसार समस्त जनपदीय अधिकारीगण समय से निर्दिष्ट तहसील के तहसील दिवस मे उपस्थित होकर जन सुनवाई तथा शिकायतो का निस्तारण समयबद्धताके साथ सुनिश्चित करेंगें।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!