A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़
कोरबा चांपा मार्ग ट्रेलर और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल ;
ड्राइवर फंसा केबिन में, डायल 112 ने चालक की बचाई जान

कोरबा चांपा मार्ग अंतर्गत मडवारानी के पास आज मंगलवार की तड़के सुबह दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत हो है जिसमें चालक केबिन में ही फंसा रहा। राहगीरों की सूचना पर डायल 112 मौके पर पहुंची और चालक को बड़ी मशक्कत से केबिन से बाहर निकाल कर त्वरित अस्पताल दाखिल किया गया जिससे चालक की जान बच गई। घटना को लेकर बताया जा रहा है की
कोरबा की ओर से आ रही कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 7403 और चांपा की ओर से आ खाली आ रही ट्रक CG 12 BL 4200 से जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें ट्रेलर के केबिन के परखच्चे उड़ गए,चालक केबिन में फंस गया और बुरी तरह से तपड़ते हुए बेसुध हो गया। आनन फानन में डायल 112 के जवानों ने घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी हैं।