
घर में हुई चोरी की घटना में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
लालगंज, प्रतापगढ़। घर में हुई चोरी घटना में पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया हैं। लालगंज कोतवाली के चकौड़िया अझारा निवासी आदर्श कुमार तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी ने पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि बारह जून की रात अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे से घर में घुस आये और आलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसके रखी पैंतालीस हजार की नकदी व लाखों के जेवरात चुरा ले गये। जांच के बाद पुलिस ने रविवार की देर शाम अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।