
चित्रकूट नशे में धुत शराबी पति ने घर आकर पत्नी की जमकर डंडे से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल करने के बाद खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। आनन फानन दंपती को परिजन जिला अस्पताल लाए। जहां डाक्टरों ने गंभीर दशा के चलते पति को प्रयागराज रेफर कर दिया।
ये घटना सीतापुर चौकी क्षेत्र के रामायण मेला के समीप जोशी मोहल्ले की है। बनापार जोशी रविवार की शाम शराब पीकर घर आया और पत्नी कुनिया से विवाद करने लगा। किसी बात से खफा होकर पति ने पत्नी को डंडे से पीट दिया। जिससे उसके हाथ और पैर टूट गए। इसके बाद पति ने खुद को चाकू मारकर घायल कर लिया। यह देख पुत्र प्रेमचंद्र दोनो को जिला अस्पताल लाया। जहां गंभीर दशा के चलते डाक्टर ने बनापार को प्रयागराज रेफर कर दिया।