
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ सासाराम सांसदिय क्षेत्र से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी श्वेश कुमार राम ने शुक्रवार को 11बजे कैमूर भभुआ समाहरणालय जिला कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइड लाइन को फालो करते हुए अपना नामांकन किया नामांकन के बाद बाहर आने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भीड देखने को मिला नारेबाजी के साथ फुल माला से जमकर स्वागत किया गया फिर खुली गाड़ी में बाजार होते हुए गुलजार वाटिका कैमूर पहुंचे जहां सम्मेलन आयोजित किया गया था वहां पहले से मौजूद एनडीए गठबंधन के कयी मंत्री पहले से मौजूद रहे जिसमें बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जितन राम मांझी , बिहार के सहकारिता मंत्री संतोष कुमार सिंह , और बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा ख़ान , चिराग पासवान सहित कई मंत्री सम्मेलन में पहुंचे जिसमें चिराग पासवान ने बिपछ पर तंज कसते हुए कहा कि 90 के दसक में डंडे में तेल पिला कर लैगों को मारा जाता था और उनके संपत्ति को छीन लाया जाता था मगर अब ऐसा नहीं होनेवाला है वहीं प्रत्याशी श्वेश कुमार ने कहा की आगर जन्ता अपना प्यार और आशीर्वाद दिया तो मैं जरूर चुनाव जीतुंगा और मैं वादा करता हूं कि इस क्षेत्र में विकास की दरें औरभी ज्यादा देखने को मिलेंगी मैं शिक्षा, बेरोजगारी ,गरीबी और कीसानों की समस्या को मैं पहली प्राथमिकता दुंगा