A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अपर कलेक्टर श्री पांडे ने राजस्व अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक लंबित राजस्व प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के दिए निर्देश

गरियाबंद 10 मई 2024/अपर कलेक्टर श्री अरविंद पांडे ने आज जिले के राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने बैठक में सभी एसडीएम से उनके अनुविभाग अंतर्गत भूमि आबंटन, सीमांकन, मुआवजा वितरण, खाता विभाजन, अभिलेख अद्यतीकरण एवं नामांतरण आदि के लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। साथ ही टीएल एवं जनचौपाल के भी लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। अपर कलेक्टर श्री पांडे ने अब तक किए गए राजस्व मामलों के निराकरण रिपोर्ट सहित प्रक्रियाधीन मामलों के प्रगति रिपोर्ट एवं निराकरण की समयबद्ध जानकारी देने के निर्देश दिए। जो प्रकरण निराकृत नही हुए है उनके प्रोसेस रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की जनहित के मामलों को अनावश्यक लंबित न रखा जाए। मामलों को प्राथमिकता में लेते हुए तेजी से प्रकरणों का निराकरण करें। अपर कलेक्टर ने अनुविभाग बार लंबित प्रकरणों की जानकारी लेकर तेजी से निराकरण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और सलाह भी दिए। इस दौरान बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्री राकेश गोलछा, सभी अनुविभागों के एसडीएम सहित तहसीलदारगण भी मौजूद रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!