A2Z सभी खबर सभी जिले की

बल्लारपुर शहर में सम्मोहन कार्यशाला सफलतापूर्वक आयोजित


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
चंद्रपुर जिले के बल्लारपुर तहसील में स्थित ग्लोबल हिपनोथेरपी एसोसिएशन पुणे, सम्मोहन उपचार केंद्र चंद्रपुर के तरफ से बल्लारपुर स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक दिवसीय सम्मोहन कार्यशाला का आयोजन किया गया था ।
इस अवसर पर प्रो. हरिभाऊ डोरलिकर ने सम्मोहन चिकित्सा के विषय को विस्तारपूर्वक समझाया कैसे सम्मोहन चिकित्सा से मानसिक समस्या जैसे टेंशन , अनिद्रा , चिड़चिड़ापन , तनाव लैंगिक समस्या , रिलेशनशिप में आनेवाली समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है । इस विषय पर उन्होंने प्रत्यक्षिक कर प्रमाणित कर दिखाया की कैसे मानसिक और शारीरिक कई प्रकार के समस्याओं पर सम्मोहन चिकित्सा कितनी प्रभावी रूप से काम करती है । सौ. सुवर्णा रामटेके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया . इस कार्यक्रम में सहाय्यक सम्मोहन शिक्षक श्री चंदू वानखेड़े , सौ .पुष्पा गिरडकर थे.
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित ऍड. पवन मेश्राम , प्रो. नागेश्वर गांडलेवर, श्री. रविकुमार पुप्पलवार , श्री. प्रवीण विघ्नेश्वर , डॉ. रवि फुलझेले के साथ ही शहर के गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति थी ।
कार्यक्रम का सूत्र संचालन श्रीमती. ज्योतिलक्ष्मी कलवल ने तथा आभार प्रदर्शन श्री चंदू वानखेड़े ने किया ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु श्री. राजेश रामटेके और श्री. प्रवीण रामटेके ने योगदान किया ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!