A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमहाराष्ट्र
नागपुर मे बदले जा रहे विद्युत मीटर
पुराने मीटर को बदलकर नये स्मार्ट मीटर लगाये जावेगे।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश मे बिजली उपभोक्ताओ के मीटर बदलकर उनके स्थान प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की शासन की योजना चल रही है।इसी योजना के अंतर्गत नागपुर शहर एवं ग्रामीण मे प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने क कार्य शीघ्र ही होने जा रहा है।शहर मे यह कार्य 25 मई से पहले आरंभ हो जावेगा।पहले सरकारी कालोनियो मीटर बदले जावेगे फिर पूरे जिले मे यह कार्य आरंभ हो जावेगा ।सूत्रो के अनुसार विद्युत मीटर बदले जरूर जायेगे परंतु प्रीपेड सेवाए संभवतः प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद ही आरंभ की जायेगी। नागपुर शहर मे लगभग 945623 एवं ग्रामीण क्षेत्रो मे 344225 बिजली मीटर बदले जावेगे। इसके लिए नागपुर के वर्धमान नगर मे डाटा सेंटर भी स्थापित किया जा चुका है। गौरतलब है कि नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद बिजली चोरी संभावनाए खत्म हो जायेंगी।