
मतदान केन्द्रो की सभी आवश्यक सुविधाएं समय
हरदोई। स्वामी विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों व माईक्रो ऑब्जर्वर की ड्यूटी वितरण के सम्बन्ध में बैठक आहूत हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कार्मिकों का ड्यूटी आदेश तत्काल प्राप्त कर सम्बंधित कार्मिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और मतदान केन्द्रो की सभी आवश्यक सुविधाएं समय से सुनिश्चित करायें। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगरीय निकाय को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों पर लगी पानी की टंकी की सफाई मतदान से पहले करायें तथा मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर पेयजल, विद्युत, रैम्प, शौचालय और मतदान वाले कमरों की सफाई आदि व्यवस्थाओं को स्वयं देखे और अगर किसी मतदान केन्द्र पर कोई कमी मिले उसे तत्काल ठीक करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों की वीडियों ग्राफरी कराई जायेगी इसलिए वीडयो ग्राफरों के साथ कैमरे आदि की व्यवस्था पहले से सुनिश्चित कर लंे और ऐसे अधिकारी एवं कर्मचारी जो निर्वाचन कार्य में लगये है और वीडियो ग्राफ़रों का 12 या 12 ए फॉर्म प्राप्त कर सही-सही भरवाकर जमा करायें। क्रिटिकल बूथों व 3 या 3 से अधिक बूथ वाले मतदान केन्द्रो का निरीक्षण किया जाये। उन्होने कहा जनपद में मतदान शान्ति पूर्ण, निष्पक्ष कराने में अपनी तरफ से किसी प्रकार की लापरवाही न करें अन्यथा संबंधित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
————————-