
*साइबर सेल ने वापस कराए 5600 रूपये*
अयोध्या कोतवाली की साइबर सेल ने एक पीड़ित की ठगी गई रकम उसके बैंक खाते में वापस कराई है। कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट चौराहा निवासी अजय कुमार ने साइबर हेल्प डेस्क को शिकायत दी थी उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान एक मोबाइल नंबर से उनके पास फोन आया और आवेदन को स्वीकृत कराने के लिए रकम की मांग की गई। उन्होंने ऑनलाइन यूपीआई के माध्यम से संबंधित बैंक खाते में कुल 5600 रूपये की रकम का भुगतान कर दिया। उसके बाद आनाकानी और फिर फोन उठना बंद हुआ तो उनको ठगे जाने की जानकारी हुई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल ने संबधित बैंक खाते में रकम को फ्रीज करवाया और फिर पूरी रकम पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई गई है।