A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

श्रीमद्भगवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष आदि कथाओं का वर्णन किया

सात दिन तक चली श्री मद्भागवत कथा एवम नानी बाई के मायरे का हुआ समापन

श्रीमद्भगवत कथा के सातवें दिन सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष आदि कथाओं का वर्णन किया

बीकानेर

संवादातादा

दामोदर सारस्वत

Related Articles

खारड़ा

बीकानेर जिले के खारड़ा गांव के हरिराम बाबा मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन कथा व्यास सुनीता स्वामी जी ने सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष आदि प्रसंगों का सुंदर वर्णन किया।

सुदामा जी जितेंद्रिय एवं भगवान कृष्ण के परम मित्र थे। भिक्षा मांगकर अपने परिवार का पालन पोषण करते । गरीबी के बावजूद भी हमेशा भगवान के ध्यान में मग्न रहते। पत्नी सुशीला सुदामा जी से बार बार आग्रह करती कि आपके मित्र तो द्वारकाधीश हैं उनसे जाकर मिलो शायद वह हमारी मदद कर दें। सुदामा पत्नी के कहने पर द्वारका पहुंचते हैं और जब द्वारपाल भगवान कृष्ण को बताते हैं कि सुदामा नाम का ब्राम्हण आया है। कृष्ण यह सुनकर नंगे पैर दौङकर आते हैं और अपने मित्र को गले से लगा लेते ।

उनकी दीन दशा देखकर कृष्ण के आंखों से अश्रुओं की धारा प्रवाहित होने लगती है। सिंघासन पर बैठाकर कृष्ण जी सुदामा के चरण धोते हैं। सभी पटरानियां सुदामा जी से आशीर्वाद लेती हैं। सुदामा जी विदा लेकर अपने स्थान लौटते हैं तो भगवान कृष्ण की कृपा से अपने यहां महल बना पाते हैं लेकिन सुदामा जी अपनी फूंस की बनी कुटिया में रहकर भगवान का सुमिरन करते हैं।

अगले प्रसंग में शुकदेव जी ने राजा परीक्षित को सात दिन तक श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जिससे उनके मन से मृत्यु का भय निकल गया। तक्षक नाग आता है और राजा परीक्षित को डस लेता है। राजा परीक्षित कथा श्रवण करने के कारण भगवान के परमधाम को पहुंचते है। इसी के साथ कथा का विराम हो गया।

आयोजन समिति के सदस्य श्री लाल सारस्वत ने बताया कि 24 फरवरी शनिवार को सुबह 9 बजे से पंच कुंडीय हवन यज्ञ होगा इसके उपरांत सुनीता स्वामी का व्यासपीठ से आशीर्वचन वह विदाई समारोह होगा इस अवसर पर यजमान केदारमल सारस्वत,चिरंजीलाल सारस्वत, बजरंगलाल, ओम प्रकाश, नोरंगलाल शर्मा , नेमजी सरकार ,मंदिर पुजारी श्रवन दास स्वामी, मल्लूराम जाखड़ ,राजूराम कड़वासरा ,दामोदर गोदारा ,रामपाल शर्मा,मांगीलाल प्रजापत,सुभाष मोट,धर्मपाल सारस्वत,मनीराम शर्मा, पंडित श्रवन शास्त्री , सागरमल शर्मा , केदारमल शर्मा मौजूद रहे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!