A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedउत्तर प्रदेशहरदोई

13 मई को मतदान कर अपने लोकतांत्रिक दायित्व का निर्वहन करें-डीएम

हरदोई। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत आज रसखान प्रेक्षागृह में जनपद के उद्यमियों व व्यापारियों के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने उद्यमियों व व्यापारियों को मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि 13 मई को स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। अपने लोकतान्त्रिक दायित्व का निर्वहन करें। पुलिस अधीक्षक केशव चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 13 मई मतदान दिवस को आलस्य बिल्कुल न करें। निर्भीक होकर मतदान करें। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी ने कहा कि इस चुनाव में नारी शक्ति, युवा एवं दिव्यांगों को समर्पित बूथ बनाये गए गए हैं। इसके साथ ही सभी बूथों को आदर्श बूथ बनाया गया है। यहाँ सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गयी हैं। उपनिदेशक कृषि डॉ नंदकिशोर ने कहा कि 13 मई को शत प्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनायें। जिलाधिकारी ने सभी उद्यमी व व्यापारी प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलायी तथा रैली को रवाना किया। इस अवसर उपायुक्त उद्योग दुर्गेश कुमार, उपायुक्त जीएसटी, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।
————————

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!