
वंदे भारत लाइव टीवी श्योपुर । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश कुमार जांगिड ने कहा है कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्रो के 75 फीसदी मतदान केन्द्रों को कैमरो से कवर किया जायेगा, यहां होने वाली हर गतिविधि कैमरो के राडार पर रहेगी। मतदान केन्द्र में मतदान बूथ को छोडकर अन्दर-बाहर का परिसर कैमरो की निगरानी में रहेगा। श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 492 मतदान केन्द्रो पर वेब कैमरे तथा सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे है, वेब कैमरो के माध्यम से लाइव टेलीकास्टिंग कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लगाई जाने वाली स्क्रीनो पर देखी जा सकेगी। मतदान केन्द्र के बाहर 100 मीटर तक की परिधि को कैमरो के राडार में रखने के इंतजाम किये जा रहे है।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि श्योपुर जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रों के क्रिटीकल, वलनेरेवल मतदान केन्द्रों को इसमें शामिल किया गया है, इसके अलावा बार्डर क्षेत्र के 75 मतदान केन्द्र, 1000 से अधिक मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्र सहित आयोग के निर्देशानुसार चिन्हित अन्य मतदान केन्द्रों को वेब कैमरो तथा सीसी टीवी कैमरो से कवर किया जायेगा। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि जिले की दोनो विधानसभा क्षेत्रो में 656 मतदान केन्द्र है। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में 327 मतदान केन्द्रो में 142 मतदान केन्द्र क्रिटीकल चिन्हित किये गये है। श्योपुर विधानसभा क्षेत्र में 329 मतदान केन्द्रो में 94 मतदान केन्द्र क्रिटीकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किये गये है। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र के अन्दर मतदान बूथ को छोडकर तथा मतदान के परिसर की निगरानी के लिए यह कैमरे लगाये जा रहे है। किसी भी प्रकार की अवांछित गतिविधियां सामने आने पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मतदाताओ से अपील की है कि स्वतंत्रता पूर्वक निर्भिक होकर उत्साह के साथ अधिक से अधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर लोकतंत्र की मजबूती में अपनी सहभागिता निभाये। शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ के लिए
श्योपुर
पत्रकार मांगीलाल बिसारिया
Mo.9039183573