
मल्लावां,हरदोई।नगर के हाई स्कूल इंटर के मान्यता लिए हुए विद्यालयों में जहां बच्चों ने हाई स्कूल इंटर के रिजल्ट में अपने-अपने स्कूलों में व जिले तथा प्रदेश स्तर में अपना स्थान बनाकर नाम रोशन किया वहीं जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने भी अपने स्कूल में रजिस्ट्रेशन ना होने के बावजूद दूसरे स्कूलों में एनरोल्ड होकर अच्छे मार्क्स में पास होकर यह जरूर संदेश दे दिया की पढ़ाई में हम कहीं से पीछे नहीं है।
जानकारी के अनुसार मल्लावां के मोहल्ला भगवन्त नगर में लक्ष्मी पब्लिक जूनियर हाई स्कूल के बच्चों का एनरोल्ड पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में हुआ था। हाई स्कूल की परीक्षा में क्रमशः हिमांशु यादव ने 91.16 प्रतिशत, शिवांश पांडे 90.16%, प्रदीप कुमार 88.16%, और आलोक कुमार ने 86.8 प्रतिशत के औसत से परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के प्रबंधक सोनू सर ने बताया कि स्कूल के अध्यापकों ने इन बच्चों को आगे ले जाने में काफी मेहनत की है जिसमें गणित के टीचर सुधीर सर तथा प्रिंसिपल धीरेंद्र पांडे का काफी योगदान रहा।