
हरदोई।अतरौली थाना क्षेत्र के गांव भिरका जंगल में नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में सात शातिर गोवंशीय तस्करों को पकड़ने में पुलिस की संयुक्त टीम को सफलता मिली।पकड़े गए अपराधियों के पास से चार तमंचा 315 बोर व एक तमंचा 12 बोर पांच जिंदा और खोखा कारतूसो सहित दो मोटरसाइकिल पुलिस ने मौके से बरामद की है।पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज हेतु भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती 11 मार्च को अतरौली थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी नेवादा के जंगल में एक कंटेनर खड़ा था।जिसमें 40 गोवंश भरे हुए थे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर पशु तस्कर कंटेनर छोड़कर भाग गए जिसकी लिखित सूचना दीपक त्रिपाठी पुत्र उत्तम त्रिपाठी निवासी एरका थाना अतरौली ने दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पशु क्रूरता अधिनियम में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।संबंधित घटना के शीघ्र खुलासे हेतु पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी द्वारा थाना अतरौली, बेनीगंज, एसओजी, स्वाट सर्विलांस पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया गया था।जिसमे पुलिस टीम द्वारा बारीकी से जांच की जा रही थी इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि अतरौली थाना क्षेत्र के गांव भिरका के पास जंगल में कुछ अज्ञात व्यक्ति पशु तस्करी की फिराक में है सूचना पर पहुंची पुलिस में घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ वह अन्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसमें श्याम पुत्र मुंशी ,जाविर पुत्र कासिम, बलवीर पुत्र हरि सिंह ,इरफान पुत्र अल्ताफ, रंजीत पुत्र प्रभुलाल राहुल पुत्र राकेश व वह घायल बदमाश नबी सरवर पुत्र जुम्मन को मौके से गिरफ्तार कर
पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्त द्वारा संबंधित घटना में अपनी संलिप्ता को स्वीकारा किया। पुलिस द्वारा संबंधित के खिलाफ सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर भेजा जेल।