BREAKING NEWS JALAUN=एसडीएम ने बाबई में क्रय केंद्र तथा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कालपी जालौन बीती शाम को उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा ग्राम बाबई स्थित गौ आश्रय स्थल तथा सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण।गौ आश्रय स्थल के परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए।

एसडीएम ने बाबई में क्रय केंद्र तथा गौशाला का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया
कालपी जालौन
बीती शाम को उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल के द्वारा ग्राम बाबई स्थित गौ आश्रय स्थल तथा सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण।गौ आश्रय स्थल के परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए सफाई करने के निर्देश दिए।
उपजिलाधिकारी ने महेवा विकासखंड के ग्राम बाबई स्थित गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौशाला में भूसे का स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद गायों की गणना करके अभिलेख से मिलान किया। गौआश्रय स्थल में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। परिसर में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताते हुए ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि जल्द ही गौशाला का दुबारा निरीक्षण किया जाएगा अगर व्यवस्था में सुधार नही हुआ तो दोषी कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। औचक पहुँचे उपजिलाधिकारी को देखकर ड्यूटी में मौजूद कर्मचारी सकपका गये। कालपी के उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने बाबई के सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया तथा किसानों से बातचीत भी की।
विदित हो कि किसानों को 22=75 प्रति किलोग्राम की निर्धारित दर से गेहूं की खरीद करने की व्यवस्था क्रय केंद्रों में व्यवस्था की गई है। 1 अप्रैल से सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों को भी स्थापित कर दिया गया है। सोमवार की दोपहर को महेवा विकास खंड के बाबई के सहकारिता भवन के परिसर में स्थित सरकारी गेहूं क्रय केंद्र का उपजिलाधिकारी हेमंत पटेल ने औचक निरीक्षक किया। उन्होंने किसानों के बैठने तथा सुख सुविधाओं,छन्ना,बारदाना की व्यवस्थाओं को भी देखा। उपजिलाधिकारी ने खरीद की स्थितियों को देखकर केंद्र प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए कि गेहूं की खरीद तेजी से की जाए तथा केंद्र की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखा जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र में मौजूद किसानों से उपजिलाधिकारी ने बातचीत भी की।
रिपोर्ट हिमांशु सोनी ज़िला संपादक वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8887592943