A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

स्वास्थ्य टीम ने घर - घर खोजे बुखार , खांसी के मरीज

जिला संवाददाता

स्वास्थ्य टीम ने घर – घर खोजे बुखार , खांसी के मरीज

अलीगढ़ । जिले में चल रहे दस्तक अभियान के तहत शनिवार को लोधा क्षेत्र में घर – घर जाकर बुखार , खांसी के मरीज खोजे । गांव देवसैनी , नगला डालचंद , सलगवा छर्रा , हरदुआगंज , खैर , इगलास , गोंडा , अकराबाद , अतरौली में स्वास्थ्य टीमों ने घर – घर सर्वे किया । सीएमओ डॉ . नीरज त्यागी , डॉ . दिनेश खत्री , जिला मलेरिया अधिकारी डॉ . राहुल कुलश्रेष्ठ , कमलेश चौरसिया ने आशाओं के कार्य का निरीक्षण किया । इस दौरान बुखार , सर्दी , खांसी , जुकाम , सांस , क्षय रोगी , कुष्ठ रोगी , फाइलेरिया रोगी , कालाजार रोगी और कुपोषित बच्चों को खोजा गया । गांवों में दवा का छिड़काव कराया गया । इस मौके पर वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक जितेंद्र वार्ष्णेय , ऋषि , राजेश , उमा , गिरिराज , उमेश आदि मौजूद रहे ।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!