
सीएम ने रोड़ शो में ऐसा क्या कहा जो कांग्रेसी तिलमिला उठे
संवाददाता सोनू उईके जुन्नारदेव
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कोयलांचल क्षेत्र में रोड शो किया और भाजपा के समर्थन में वोट मांगे कोयलांचल में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कमलनाथ और उनके परिवार जमकर हमला बोला है अब की बार छिंदवाड़ा पार की नारेबाजी की सीएम ने कहा कि अब मोदी है तो मुमकिन है।सारी खदानें बंद नहीं होगी सबको रोजगार मिलेगा इसकी गारंटी में दे रहा हूं नई खदानें खोलने का काम भाजपा सरकार करेगी डव्लुसेल के मकान कोई खाली नहीं कराएगा । आने वाली है 19 तारीख तक ये पैसे वाले पता नहीं क्या क्या बांटे जाएंगे सब ले लेना लेकिन वोट मत देना ये तय कर लेना भैय्या आपने हमारे से लुट के आपने पास रखा था। अब हेलीकॉप्टर से घुम रहे हो तो पेट्रोल हमारे से नोच के हमारी छाती से ले गए उसका हिसाब चुकता करना पड़ेगा।