
ऊना जिले के पुलिस थाना अंब के तहत कुठियाड़ी में अज्ञात वाहन की टक्कर से 27 वर्षीय प्रवासी युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान फूल चंद पुत्र कधर्ड लाल निवासी कासंगज उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।अंब पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।जानकारी के मुताबिक कुठियाड़ी पंचायत के उपप्रधान राम कुमार ने मंगलवार रात्रि कुठियाड़ी में एक दुकान के आगे बने शेड के नीचे प्रवासी युवक को मृत हालत में देखा।उपप्रधान ने पाया कि मृत युवक के शरीर पर चोट के निशान है और सडक़ पर खून भी पड़ा हुआ है।
सूचना मिलने के बाद अंब पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।जेब से मिले आधार कार्ड के चलते युवक की पहचान हो पाई। क्यास लगाए जा रहे है कि फूल चंद को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार मौके से फरार हो गया।
डीएसपी अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। वहीं अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।