Uncategorizedउत्तर प्रदेश

राक्तदान शिविर आयोजित

राक्तदान शिविर आयोजित

*रक्तदान शिविर*

मुहाफिज़ ए इंसानियत हज़रत इमाम हुसैन (A.S.) के जन्म दिन यानि 3 शाबान 1445 हिजरी 14 फ़रवरी 2024 बुधवार दोपहर 1 बजे से छोटा इमामबाड़ा मिस्र बाज़ार, गाज़ीपुर में इस साल भी ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसके मुख्य अतिथि गाज़ीपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री देश दीपक पाल जी होंगे और जिसमे हुसैनी ब्लड डोनर्स वॉलंटियर्स गाज़ीपुर की तरफ़ से हयात फाउंडेशन सोसाइटी गाज़ीपुर के बैनर तले महर्षि विश्वामित्र राजकीय स्वशासी मेडिकल कॉलेज गाज़ीपुर द्वारा संचालित ब्लड बैंक को अपना कीमती ख़ून डोनेट किया जाएगा।
आप सभी से गुज़ारिश है कि जो भी स्वस्थ है और 18 साल से ऊपर है और कम से कम उसका 45 किलो वज़न है तो वो इस कैंप में ब्लड डोनेट कर सकता है।
इमाम हुसैन के नाम पर दिया हुआ आपका कीमती ख़ून किसी ज़रूरतमंद मरीज़ के लिए नई जिंदगी का ज़रिया बन सकता है।
जिसे भी रक्तदान करना हो वो पोस्टर पर दिए गए नंबर पर सूचना दे सकता है।? Urfi rizvi गाजीपुर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!