Breaking news युवक एवं युवती का शव बरामद
मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव स्थित सरकारी विद्यालय के पास रामनाथ ठाकुर के पक्का कुआं से एक युवक एवं युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
- मेराल थाना क्षेत्र के रजबंधा गांव स्थित सरकारी विद्यालय के पास रामनाथ ठाकुर के पक्का कुआं से एक युवक एवं युवती का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है।
युवती का नाम वर्षा कुमारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता लाल सिंह ग्राम रजबंधा के रूप में पहचान किया गया जबकि युवक का पहचान बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी सीताराम विश्वकर्मा उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्वर्गीय बच्चा विश्वकर्मा के रूप में हुआ।
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी दीपक कुमार पांडे डीएसपी नीरज कुमार, इंस्पेक्टर चिरंजीव मंडल थाना प्रभारी विष्णु कांत घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी श्री पांडे ने आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद कनीय पदाधिकारी को मामले का हर एंगल से जांच करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
विदित हो कि बुधवार के सुबह गांव के लोगों द्वारा रामनाथ ठाकुर के पक्का कुआं में छहलाता हुआ एक युवती का शव को देखा गया। जानकारी मिलने के बाद वर्षा कुमारी के घर वालों के साथ-साथ गांव के बड़ी संख्या में लोग उक्त कुआं के पास जमा हो गए तथा इसकी सूचना मेराल पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गांव के लोगों के सहयोग से युवती के शव को कुआं से बाहर निकला गया ।युवती के शव निकालने के दौरान कुआं में एक और चप्पल दिखाई दी, इसके बाद पुनः कुआं को खंगाला गया जिसमें युवक सीताराम विश्वकर्मा का शव बरामद हुआ।
पंचनामा के बाद शव को पहचान के लिए मेराल थाना लाया गया। पहचान के बाद दोनों शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा भेज दिया गयाघटना के संबंध में डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि बुधवार को गांव के लोगों द्वारा मेराल थाना प्रभारी विष्णु कांत को कुआं में शव होने की सूचना दी गई। थाना प्रभारी जब वहां पहुंच तथा ग्रामीणों के सहयोग से युवक एवं युवती के शव को कुआं से बाहर निकलवाया।
साथ ही डीएसपी नीरज कुमार ने बताया कि 2 दिन पूर्व उसी कुआं के पास से एक मोटरसाइकिल बारामद किया गया था जिसका पहचान आज सीताराम के मोटरसाइकिल के रूप में हुआ। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पूरी गंभीरता के साथ पुलिस मामले की छानबीन करेगी।
उक्त मामले को लेकर मृतक सीताराम विश्वकर्मा की बहन चिंता देवी पति मुख लाल विश्वकर्मा द्वारा मेराल थाने में प्राथमिक के लिए आवेदन दिया गया है।
चिंता देवी के आवेदन के अनुसार उसका भाई सीताराम विश्वकर्मा विगत 25 मार्च को मोटरसाइकिल से घर से निकला था, जब शाम तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोज बीन की जाने लगी इस दौरान उसका मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा था। अगले दिन 26 मार्च को आनंद सिंह पिता स्वर्गीय लाल सिंह मेरे घर आया तथा बताया कि तुम्हारा भाई मेरी बहन को लेकर भाग गया है। और उसका मोटरसाइकिल राजबंधा में पड़ा हुआ है। चिंता देवी का आरोप है कि आनंद सिंह द्वारा इस दौरान जान से मार देने की धमकी भी दी गई थी।
साथ हीं चिंता ने आवेदन में लिखी है कि आनंद सिंह की धमकी के बाद हम लोगों ने बंशीधर नगर थाना में गुमशुदगी तथा आनंद की धमकी को लेकर आवेदन दिया था। चिंता का कहना है कि आज 27 मार्च को मेराल पुलिस द्वारा हम लोग को घटना की सूचना दी गई इसके बाद हम लोग राजबन्ध गए तथा शव का पहचान किया।गांव में हो रही चर्चा के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है।