
हरदोई।हरपालपुर थाना क्षेत्र में कटरा विल्हौर हाइवे पर लमकन पुल के पास आपसी विवाद को लेकर युवक ने अपने गैंगेस्टर साथी को गोली मारकर घायल कर दिया।गोली लगने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया जबकि घायल ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल को इलाज के लिए सीएचसी ले गयी जहां से उसकी हालत गम्भीर होते देख रेफर कर दिया गया।आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार विकास उर्फ गौरव सिंह चौहान पुत्र रामबक्श सिंह निवासी हरीपुर थाना किशनी जनपद मैनपुरी अपने साथी कल्लू पुत्र टीकाराम निवासी नयागांव थाना सांडी जनपद हरदोई के साथ क्षेत्र में आया हुआ था।जहां गुरुवार की सुबह लगभग 10 बजे दोनो के बीच कटरा विल्हौर हाइवे पर लमकन गांव के पास नीलम नदी पुल पर कुछ विवाद हो गया।दोनो के विवाद होने पर कल्लू पुत्र टीकाराम ने विकास उर्फ गौरव पर तमंचे से फायर कर दिया।गोली विकास की बायीं बांह में लग जाने से वह वहीं गिर गया।तथा घटना के बाद आरोपी साथी कल्लू मौके से फरार हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल विकास उर्फ गौरव को इलाज के लिए सीएचसी ले गयी जहां से उसे गम्भीर हालत में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।पुलिस के मुताबिक घायल विकास उर्फ गौरव आपराधिक किस्म का व्यक्ति है तथा उसके खिलाफ लूट व चोरी तथा गैंगेस्टर सहित कई मामले जनपद कन्नौज कोतवाली में दर्ज हैं।घटना की जानकारी मिलते ही सीओ हरपालपुर ने थाने पहुंचकर घटना के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी ली।तथा आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर निर्देश दिए।