
चित्रकूट कर्वी से मजदूरी कर बाइक से घर जा रहे मजदूर की बस की टक्कर लगने से मौत हो गई उसका भतीजा घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया दुर्घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह स्थित विद्यालय के समीप हुई।
सरधुवा निवासी चैतू (28) व सिद्धपुर निवासी भतीजा आलोक उर्फ दुर्गा (18) के साथ बाइक से मजदूरी कर घर लौट रहा था। अशोह मोड़ के पास सामने से आ रही बस की चपेट में आने से दोनों लोग गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए तभी राहगीरों की मदद से आनन फानन जिला अस्पताल लाया गया और डाॅक्टर ने चैतू को मृत घोषित कर दिया।
घायल आलोक को चिकित्सा दी गई है चैतू की पत्नी सतरूपा का रो-रोकर बुरा हाल है सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया है कोतवाल उपेंद्र सिंह ने बताया कि राहगीरों के अनुसार बाइक चालक हेलमेट नहीं पहने था।