A2Z सभी खबर सभी जिले कीभोपालमध्यप्रदेश

सुरक्षित माहौल बनाए रखने व लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने भोपाल पुलिस ने निकाला जवानों एवं वाहनों के साथ फ्लैग मार्च

भोपाल । रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन
लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, निर्भीक एवं शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने हेतु सेंट्रल लायब्रेरी से पैदल फ्लैग मार्च एवं लाल परेड मैदान से वाहनों से फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें लगभग पांच सौ जवान सत्तर चार पहिया वाहन शामिल रहे, जो लगभग चालीस किलोमीटर के दायरे में संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया। पैदल फ्लैग मार्च पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ प्रात: साढ़े ग्यारह बजे सेंट्रल लायब्रेरी ग्राउंड से आरंभ होकर इतवारा, बुधवारा चौराहा, थाना तलैया चौराहा होते हुए लिली टॉकीज, जिंसी तिराहे होते हुए शब्बन चौराहा से होते हुए लाल परेड पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च एक घण्टे में लगभग पांच किलोमीटर दायरे के संवेदनशील इलाक़ों में निकाला गया, जिसमें जिला पुलिस बल, QRF, SAF, समेत पांच सौ अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। वाहनों से फ्लैग मार्च पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में समस्त अधिकारियों एवं फोर्स के साथ लाल परेड मैदान से लगभग साढ़े बारह बजे प्रारम्भ हुआ, जो मालवीय नगर, रोशनपुरा होते हुए लिंक रोड एक, अर्जुन नगर तिराहे, पांच नंबर स्टॉफ, छः नंबर, सुभाष स्कुल होते हुए मानसरोवर तिराहा, प्रगति, बोर्ड ऑफिस, चेतक ब्रिज होते हुए, रचना नगर गौतम नगर, सुभाष नगर होते हुए प्रभात चौराहा से वापस ओवर ब्रिज होते हुए मैदा मिल, डीबी माल के सामने से होते हुए पुरानी जेल होते हुए वापस लाल परेड ग्राउंड पर समाप्त हुआ, जो लगभग पैंतीस किलोमीटर दायरे में रहा। फ्लैग मार्च में रुद्र, वज्र, थाना मोबाइल, जिप्सी, बस समेत लगभग सत्तर वाहन शामिल रहे, जिसमें जिला पुलिस बल, QRF, SAF के जवान समेत लगभग पांच सौ अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आमजन को निर्भीक एवं निष्पक्ष होकर मतदान करने हेतु प्रेरित करना तथा शहर में सुरक्षा का माहौल बनाए रखना एवं गुंडों, बदमाशों तथा असामाजिक तत्वों में भय का माहौल उत्पन्न करना था, ताकि आमजन सुरक्षित महसूस करते हुए जिम्मेदार एवं जागरूक होकर निर्भीक व निष्पक्ष मतदान कर सके।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!