विवि के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का उद्बोधन

एकलव्य विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री जी का संदेश
एकलव्य विश्वविद्यालय दमोह में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश के अनुरूप माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत तीन सेमीकंडक्टर की आधारशिला कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यार्थियों को दिखाया गया। यह कार्यक्रम कुलाधिपति माननीय डॉ. श्रीमती सुधा मलैया, प्रति कुलाधिपति श्रीमती पूजा मलैया और श्रीमती रति मलैया के नेतृत्व तथा कुलपति प्रोफेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रोफ़ेसर डॉ. पवन कुमार जैन एवं कुलसचिव डॉ. प्रफुल्ल शर्मा के सानिध्य में हुआ। डॉ. आर.डी. निराला ने बताया कि कैसे सेमीकंडक्टर उद्योग न केवल इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग बल्कि पूरे उद्योग जगत को बदल देगा। सेमीकंडक्टर चिप्स भारत में बनाए जाएंगे और इसने विकसित भारत की यात्रा को आगे बढ़ाया।
इसके बाद सभी ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के शिलान्यास समारोह का सीधा प्रसारण देखा, जो स्वदेशी विनिर्माण को बढ़ावा देने और तकनीकी उन्नति के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। आत्मनिर्भर भारत के लिए उनका दृष्टिकोण “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” जैसी पहलों में समाहित है, जो देश को वैश्विक विनिर्माण केंद्र बनाने की दिशा में प्रेरित करने के लिए तैयार है। इस कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. शैलेन्द्र जैन, अधिष्ठाता अकादमिक डॉ. अर्चना पाठक, आएक्यूएसी डायरेक्टर डॉ. पर्ली जैकब, अधिष्ठाता डॉ. अनिल पिम्पलापुरे, डॉ. आर.सी. जैन, डॉ. आरती तिवारी, डॉ. उषा खंडेलवाल, डॉ. निधि असाटी, डॉ. ओमपाल सिंह, डॉ. बसंता प्रिया के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।