मच जिले की जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले मालिया निवासी एक युवक रविवार को असंतुलित होकर कुएं में गिर गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे परिजन जीरन शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से उसे नीमच रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी अनुसार नरेंद्र सिंह पिता कमल सिंह राजपूत निवासी मालिया अपने खेत पर कुछ कार्य कर रहा था इसी दौरान जब कुएं के पास पहुंचा तो और असंतुलित होकर कुएं में जा गिरा । जिसे कुएं से निकालकर परिजन जीरन शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात नीमच रेफर कर दिया फिलहाल नरेंद्र सिंह का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार जारी है।