
*बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व अंतर्गत पनपथा बफर के ग्राम बगदरा स्थित खेत के कुंवे में तेन्दुवा गिर गया था,हालांकि ग्रामीणों की जानकारी पर मौके पर पहुंची पार्क टीम ने सफलतम रेस्क्यू कर वन क्षेत्र में छोड़ दिया है।माना जा रहा है कि देर रात शिकार आदि को लेकर तेंदुवे का घटना स्थल खेत के करींब मूवमेंट रही होगी,विचरण के दौरान तेंदुवे को कुँवा नही दिखा होगा,संभावना जताई जा रही है कि इन्ही कारणों से वन्य प्राणी तेन्दुवा कुंवे में गिर गया होगा।*