
।। आज मनीष विद्यापीठ में मनाई गई संतरवि दास जी की जयंती ।।
। मन चंगा तो कठौती में गंगा । जैसी कहावत मशहूर है
गुरु रविदास जी आज विद्यालय में ऐसे महापुरुष जी की जयंती माघ महीने में पूर्णिमा (माघ पूर्णिमा) के दिन पर मनाया जाने वाला गुरु रविदास का जन्मदिवस है। यह रैदास पंथ धर्म का वार्षिक केंद्र बिंदु है। जिस दिन अमृतवाणी गुरु रविदास जी को पढ़ी जाती है, और गुरु के चित्र के साथ नगर में एक संगीत कीर्तन जुलूस निकाला जाता है। इसके अलावा श्रद्धालु पूजन करने के लिए नदी में पवित्र डुबकी लगाते हैं, उसके बाद भवन में लगी उनकी छवि पूजी जाती है। हर साल, श्री गुरु रविदास जन्म स्थान मंदिर, सीर गोवर्धनपुर, वाराणसी में एक भव्य उत्सव के अवसर पर दुनिया भर से लाखों श्रद्धालुओं आते है।
विद्यालय के सचिव सुमित महते ने बताया कि संत रविदास जी ने जातिवाद और अंधविश्वास के खिलाफ काम करने के कारण रविदास पूजनीय हैं और एक आध्यात्मिक व्यक्ति थे। वे कबीर जी के समकालीन थे, और अध्यात्म पर कबीर जी के साथ कई संवाद उपलब्ध हैं।
इस दिन, उनके अनुयायी पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। फिर, वे अपने जीवन से जुड़ी महान घटनाओं और चमत्कारों को याद करके अपने गुरु रविदास जी से प्रेरणा लेते हैं। उनके भक्त उनके जन्म स्थान पर जाते हैं और रविदास जयंती पर उनका जन्मदिन मनाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय की संचालिका अनीता महते, विद्यालय का समस्त स्टाफ और बच्चे शामिल हुए।