ब्रेकिंग न्यूज़ :मोटरसाइकिल कमांडर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की हुई मौत
मोटरसाइकिल हुआ कमांडर के टक्कर

गढ़वा से अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट बंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ गढ़वा :
गढ़वा : गढ़वा रंका मार्ग पर लोटो पेट्रोल पंप के पास मोटरसाइकिल हुआ कमांडर के टक्कर में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
मृतक रंग का थाना क्षेत्र के हुन्हें कला गांव निवासी विश्वनाथ भुईया का पुत्र अजय भूईया बताया गया है वहीं घायल मे उसी गांव के सरहु भुईया का पुत्र एस कुमार भुईया एवं हरिवंश भुईया का पुत्र शिवकुमार भुईया के नाम शामिल है दोनों घायलों को इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है घटना के संबंध में शिवकुमार भुईया ने बताया कि गढ़वा से तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर उन्हें कल जा रहा था इसी दौरान लोटो पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रही कमांडर ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया इससे अजय भुईया र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया गया घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना पहुंचकर घायलों को निजी वाहनों से सदर अस्पताल गढ़वा भेजा गया,,,,,,,,,