
चित्रकूट 16 फरवरी 2024
*पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा डियूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ किया गया*
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित कान्हा प्रेक्षागार में दिनाँक 17.02.2024 व 18.02.2024 को होने वाली उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा डियूटी में पुलिस बल को ब्रीफ किया गया । उ0प्र0 पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा डियूटी में लगे हुये समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण तय समय से डियूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी डियूटी का निर्वहन करेंगें ।
चैकिंग व फ्रीक्सिंग में लगा पुलिस बल शालीनता के साथ गहनता से प्रत्येक अभ्यर्थी की तलाशी करेगा व प्रतिबंधित वस्तुओं को किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर नहीं जाने देगा । सभी परीक्षा केन्द्र के गेट परीक्षा शुरु होने के 10 मिनट पूर्व ही बंद कर दिया जायेंगें ।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय, क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अनुज कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर हर्ष पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी मऊ जयकरन सिंह, क्षेत्राधिकारी कार्यालय/यातायात राज कमल एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।