
रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597
मनावर। जिला धार।। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित माटी गणेश सिद्ध गणेश अभियान के अंतर्गत स्थानीय विद्योदय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ.अजय वाघे की अध्यक्षता में माटी के गणेश निर्माण संबंधी कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में मनावर के प्रसिद्ध शिल्पकार आशुतोष सोनी (रत्नपारखी) के नेतृत्व में महाविद्यालय की छात्र-छात्राओं द्वारा प्राकृतिक वातावरण को बचाने के उद्देश्य से माटी गणेश प्रतिमाओं के निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त किया गया।
इस अवसर पर डॉ.अजय वाघे द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को प्रकृति के अनुरूप गणेश प्रतिमाओं की स्थापना एवं घर पर ही प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यशाला संचालन में महाविद्यालय गणेश उत्सव समिति के सदस्य प्रो आर.एस. मुकाती, डॉ.माया देवड़ा, प्रो.चेतन शर्मा, प्रो.संतोष शर्मा, प्रो.बालाजी अवसरकर एवं प्रो.सचिन पाटीदार का विशेष सहयोग रहा।