A2Z सभी खबर सभी जिले की

अब LIC भी बेचेगी हेल्थ इंश्योरेंस! इसी वित्त वर्ष एक कंपनी में खरीद सकती है हिस्सेदारी

भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC भी अब हेल्थ इंश्योरेंस के बिजनेस में उतरने के लिए तैयार है। कंपनी के चेयरपर्सन सिद्धार्थ मोहंती ने बताया कि LIC मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने की प्रक्रिया को पूरी कर सकती है। मोहंती ने शुक्रवार 8 नवंबर को LIC के नतीजों के ऐलान के बाद आयोजित एक कॉन्फ्रेंस कॉल में ये बातें कहीं

 

जी हां, अब LIC (Life Insurance Corporation of India) हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में भी कदम रखेगी। LIC ने हाल ही में घोषणा की है कि वह हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में अपने कदम बढ़ाने जा रही है, और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक वह इस दिशा में एक नई कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकती है। यह कदम LIC के द्वारा अपने पोर्टफोलियो को और विविध बनाने और ग्राहकों के लिए ज्यादा विकल्प देने के उद्देश्य से उठाया गया है।

LIC की इस रणनीति के पीछे भारत में हेल्थ इंश्योरेंस के बढ़ते बाजार और इस क्षेत्र में बड़े लाभ की संभावना है। हेल्थ इंश्योरेंस उद्योग में तेजी से वृद्धि हो रही है, खासकर कोविड-19 महामारी के बाद लोगों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी है। इससे पहले, LIC मुख्य रूप से जीवन बीमा और अन्य वित्तीय सेवाएं प्रदान करती रही है, लेकिन अब हेल्थ इंश्योरेंस में भी निवेश करने की योजना है।

LIC का यह कदम भारत के हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में एक नया मोड़ ला सकता है और प्रतिस्पर्धा को बढ़ा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर और किफायती योजनाएं मिल सकती हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!